बेव सीरीज भूचाल की शूटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में स्थित शिवगढ़ राजमहल महेश विलास पैलेस व विद्यापीठ परिसर में चल रही वेब सीरीज सीरीज भूचाल की शूटिंग इन दिनों क्षेत्र के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सूटिंग चलने से स्थानीय व्यापारियों को रोजगार में बढ़ावा मिल रहा है। गौरतलब हो कि पिछले 2 दशक से बॉलीवुड को शिवगढ़ राजमहल खूब रास आ रहा है। जिसके चलते यहाँ एक के बाद एक फिल्मों, वेब सीरीजों एवं धारावाहिक की शूटिंग होती रहती है। प्रदेश के सात प्रमुख पर्यटन इकाइयों में शामिल महेश विलास पैलेस में वर्तमान समय में वेब सीरीज भूचाल शूटिंग चल रही है, जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।

शिवगढ़ कस्बे में बवेजा फिल्म के निर्देशन में वेब सीरीज भूचाल की शूटिंग होने से इन दिनों शिवगढ़ राजमहल और विद्यापीठ सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वेब सीरीज भूचाल कानून व्यवस्था एवं पुलिस अधिकारियों की उपलब्धियों पर आधारित है। जिसमें मुख्य रुप से रघुवीर यादव, राजन मोदी, राहुल सचान, संजय वर्मा आदि कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे। भूचाल के निर्माता जतिन वागले इससे पूर्व कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपना फर्ज निभाने वाले एक अच्छे पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित बेवसिरीज भौकाल ,भौकाल टू बना चुके हैं। जो काफी चर्चा में रही। उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा वर्ष 2018 में महेश विलास पैलेस को पर्यटन में शामिल किया गया था। इसके अलावा मुक्ता पैलेस अयोध्या, मेला कोठी चंबल सफारी आगरा, इलाहाबाद रेजिडेंसी इलाहाबाद, जीआरएस पैलेस चरखारी, ख्वाब रेजिडेंसी माल एवेन्यू लखनऊ को पर्यटन में शामिल किया गया था।

लखनऊ से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित महेश विलास पैलेस का निर्माण 1942 में हुआ था। जिसमें वर्ष 2003 में माटी धारावाहिक और शक फिल्म से फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शूरु था। पहले धारावाहिक निर्माताओं ने,फिर भोजपुरी फिल्म निर्माताओं ने जिसके बाद बॉलीवुड के सितारों ने चमक बिखेरी। अब तक राज महल में फिल्म नेहिया सनेहिया, शक, माटी धारावाहिक ,रक्त भूमि धारावाहिक, बुलेट राजा, गांधीगिरी, भोजपुरी फिल्म गदर, अजय देवगन की मशहूर फिल्म रेड, भोजपुरी जबरिया जोड़ी कलाइयां, वेब सीरीज मिर्जापुर-टू 2 सहित 2 दर्जन से अधिक फिमों की शूटिंग हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *