बहू तुम परेशान न हो तुम्हिन जितिहो

रिपोर्ट टी पी यादव 

महराजगंज रायबरेली:नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार को प्रत्याशियों को उनके चुनाव निशान का आबंटन कर दिया गया। चुनाव निशान मिलने के बाद से ही प्रत्याशियों ने अपना अपना प्रचार तेज कर दिया है। पिछले तीन पंचवर्षीय से चेयरमैन की कुर्सी सम्भाल रही सरला साहू ने भी अपना प्रचार अपने समर्थकों के साथ शुरू कर दिया है।

चुनाव निशान मिलने के बाद से चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। जहां एक ओर 15 वर्षों से चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने वाली सरला साहू दूसरी बार भाजपा से उम्मीदवार हैं । टिकट के लिए भाजपा छोड़ सपा में गये शोभनाथ वैश्य सपा प्रत्याशी हैं। निवर्तमान चेयरमैन सरला साहू के सरल स्वभाव, उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों से मतदाताओं में बनी गहरी पैठ में सेंध मारना आसान नही है फिर भी सपा प्रत्याशी जातिगत समीकरणों के सहारे अपनी चुनावी नैया पार करनें में जुटे हुए हैं। इसके अलावां कांग्रेस पार्टी से मो0 इरशाद चुनावी मैदान में हैं जिन्हे नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने के लिए कांगे्रस के दिग्गज नेता सुशील पासी अपना पूरा दम खम लगाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं बसपा पार्टी के उम्मीदवार ताहिर भी प्रचार प्रसार में पीछे नही है। देखना दिलचस्प यह होगा कि कस्बे की जनता चैथी बार भी सरला पर भरोसा जतायेगी या फिर इस बार किसी नये चेहरे को मौका देगी।

बुजुर्ग महिला ने दिया आशीर्वाद

नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सरला साहू ने कस्बे में अपनी महिला समर्थकों के साथ जन संपर्क किया । इस दौरान जब वह बुजुर्ग महिला के पास पहुंची तो बुजुर्ग महिला ने कहा बहू तुम परेशान न हो तुम्हिन जितिहो। हमरे घर के बाहर बारिश मा कीचड़ होई जात रहा घर आवे मा गाड़ी से उतर के कीचड़ मा सन के घर आवे का पड़त रहा फिर नहाए के पड़त रहा। तुमहिंन सड़क बनवायो तब से आराम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *