सामर्थ सॉफ्टेक ने बांदा-बहराइच हाईवे पर शुरू किया ट्रैफिक सर्वे 

शिवगढ़,रायबरेली। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं एमडीआर रोड़ों पर कराए जा रहे ट्रैफिक सर्वे के तहत शिवगढ़ क्षेत्र बांदा- बहराइच राजमार्ग पर मनऊ खेड़ा शिवगढ़ रजबहा पुलिया के पास सामर्थ सॉफ्टेक कम्पनी द्वारा एचडी सीसी कैमरा एवं ए.टी.सी.सी. मशीन लगाकर बांदा-बहराइच हाईवे पर ट्राफिक सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है, एक सप्ताह तक सर्वे किए जाने के बाद इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि इस हाईवे पर कितना ट्रैफिक है।

गौरतलब हो कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सोलापुर महाराष्ट्र की सामर्थ सॉफ्टेक कम्पनी को बांदा-बहराइच राजमार्ग पर ट्रैफिक सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है। हाइवे से गुजरने वाले यातायात के वाहनों की गिनती करने एवं ट्रैफिक सर्वे और क्रास चेकिंग के लिए हाईवे की दोनों पटरियों पर एचडी सीसी कैमरा और एटीसीसी मशीन लगाई गई है। एटीसीसी मशीन से 2 ट्यूब जोड़कर हाईवे पर बिछाए गए हैं। जिनके ऊपर से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों के पहियों की गिनती एयर के माध्यम से एटीसीसी मशीन में दर्ज हो जाएगी की कितने पहिए का वाहन गुजरा है।

इस प्रकार से हाइवे से गुजरने वाले सभी वाहनों की गिनती पहियों के आधार पर एटीसीसी मशीन में दर्ज हो जाएगी। वहीं हाईवे की दोनों पटरियों पर लगाए गए जीपीआरएस युक्त एचडी सीसीटीवी कैमरों से सॉफ्टवेयर के माध्यम से गिनती की जाएगी जा सकेगी की कौन-कौन से और किस नम्बर के वाहन हाईवे से गुजरे हैं।

एटीसीसी मशीन से क्रास चेकिंग की भी जांच की जायेगी कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में कितने वाहन स्टेट हाईवे से जुड़े सम्पर्क मार्गो से बीच में कट हैं। सामर्थ सॉफ्टेक कम्पनी का यह सर्वे 7 दिनों तक 24 सों घण्टे चलेगा। हाईवे से गुजरने वाली साइकिल से लेकर बड़े से बड़े वाहन तक की गिनती की जाएगी। सर्वे का कार्य समर्थ्य सॉफ्टेक कम्पनी के सुपरवाइजर संतोष कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है। सुपरवाइजर संतोष कुमार ने बताया कि यह सर्वे शनिवार से शुरू किया गया है जो 7 दिन तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *