Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीभव्य समारोह में हुआ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

भव्य समारोह में हुआ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

बछरावां।प्राचीन काल से गौरवशाली गुरु-शिष्य संस्कृति को जीवंत रखते हुए राष्ट्र, समाज व शैक्षिक उन्नयन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले, गत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए रायबरेली जनपद के समस्त गुरुजनों का भव्य “अभिनंदन समारोह” का आयोजन उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रायबरेली द्वारा सूर्या होटल परिसर में किया गया।

जनपद स्तर पर पहली बार आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज पांडेय एवम विशिष्ट अतिथि लल्लन मिश्र रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के पूर्व एमलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने की।इस कार्यक्रम में बछरावां विकास क्षेत्र से लक्ष्मी नारायण चौधरी,उमाशंकर अवस्थी,राम सेवक,जगन्नाथ वर्मा,त्रिभुवन नाथ दीक्षित,विनोद कुमार श्रीवास्तव को भी माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है।शिक्षक बच्चों की नींव मजबूत करने की अहम कड़ी होते है जिससे बच्चे आगे चलकर काबिल बनते हैं। एक निश्चित समयावधि तक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाला अध्यापक समाज को शिक्षा देकर जीवनपर्यन्त कार्य करता रहता है। कहा कि अभी तक इन शिक्षकों के ऊपर सिर्फ बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी थी। किन्तु सेवानिवृत होने के बाद इनके ऊपर अब समाज की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है।

सेवानिवृत्त शिक्षक उमा शंकर अवस्थी ने कहा कि जनपदीय कार्यसमिति के अध्यक्ष राजेश शुक्ल एवम सभी सदस्य एवम पदाधिकारी बधाई के पात्र है जिन्होंने पहली बार इस तरह का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया है।आज शिक्षक/शिक्षिकाओं की भारी भीड़ के बीच सम्मान से मन अभिभूत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments