रायबरेली : कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने जाना अमरनाथ जाने वालों यात्रियो का हाल

रिपोर्ट – सन्दीप मिश्रा

रायबरेली । कमला फाउंडेशन अध्यक्ष और पूर्व सांसद अशोक सिंह की बहन पूनम सिंह ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर अमरनाथ जा रहे यात्रियों को शुभकामनाएं दी और अस्पताल की व्यवस्थाओं से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नीता साहू के साथ वार्तालाप की। इस दौरान फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि जमीन में रहकर चिकित्सक किस तरह मरीजों की सेवा करने में लगे हुए हैं वह अतुलनीय है ।  सिंह के अनुसार डॉक्टरों को ऐसे ही नहीं जमीन का भगवान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आज हजारों की संख्या में लोग अमरनाथ बाबा की यात्रा में जाने की तैयारी कर रहे हैं । जिसके तमाम दस्तावेज जिला अस्पताल से बनाए जाने हैं।

भोले बाबा की यात्रा में भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो और उन्हें चिकित्सा प्रमाण पत्र समय से ना मिल पाने के कारण यात्रा चलने में बाधा उत्पन्न हो सके। इसी लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं यात्रियों को स्वास्थ प्रमाण पत्र देने वाले डॉक्टरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों का भी हालचाल पूछा और जब उन्हें यह जानकारी हुई कि अस्पताल में स्टाफ की बहुत ही कमी है । तो उन्होंने इस पर भी अपना संघर्ष जारी रखने की बात कही ।  सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नीता साहू के ऐतिहासिक फैसले साइकिल स्टैंड और रैन बसेरा फ्री करने की भी सराहना की और कहा कि साइकिल स्टैंड और रैन बसेरा के नाम पर गरीब मरीजों से लूटने वालों के लिए यह आदेश एक ब्रह्मास्त्र की तरह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनीता साहू ने चलाया है। जिससे कि बहुत हद तक भ्रष्टाचार मिट सकेगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नीता साहू, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीरबल, ईएनटी विशेषज्ञ शिवकुमार, अशोक कुमार वर्मा, सर्जन डॉ प्रदीप कुमार , सौरभ पांडेय, डॉक्टर सलीम, डॉक्टर अतुल पांडेय सहित तमाम चिकित्सक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *