शिवगढ़ थाना प्रभारी की मध्यस्थता से सातवें दिन सम्पन्न हुआ भाकियू का धरना प्रदर्शन

  • भाकियू पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी धरना प्रदर्शन के समापन की जानकारी।
  • शिवगढ़ ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला बनवाने की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शिवगढ़ क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी में चल रहा भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना प्रदर्शन आखिरकार शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद की मध्यस्था से 7वें दिन सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी स्थित हनुमान मन्दिर परिसर से शिवगढ़ पुलिस द्वारा उठवाकर ले जाया गया।

टीन सेड़ वापस मन्दिर परिसर में पहुंचाने, छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने,भौसी ग्राम पंचायत में बारात घर, गौशाला, जल निकास का नाला बनवाने, टैग लगे घूम रहे छुट्टा मवेशियों के मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, किसानों के साथ अभद्रता करने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 29 अगस्त को शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार को महराजगंज उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया था।

वहीं 2 सितम्बर को भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्वयं उप जिलाधिकारी से मिलकर हाथों- हाथ ज्ञापन दिया था। किन्तु उप जिलाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई जिससे नाराज होकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 सितम्बर से सैमरगंज मजरे भौसी स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में धरने पर बैठकर मोर्चा खोल दिया। धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन 7 सितम्बर को शिवगढ़ खण्ड़ अधिकारी शिवकुमार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को मनाने की कोशिश की किंतु संतोषजनक वार्ता ना होने पर भाकियों कार्यकर्ताओं ने बीडीओ की एक नहीं सुनी।

तहसील प्रशासन की लचर कार्यशैली देख भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और 8 सितम्बर को मन्दिर प्रांगण में वृहद स्तर पर महापंचायत आयोजित की गई जिसमें शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं जनपद भर से भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता पहुंचे। भाकियू कार्यकर्ताओं का उग्र रूप देख 8 सितम्बर को ही दोपहर बाद एसडीएम की ओर से नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता वार्ता करने के लिए मौके पर पहुंचे।

किन्तु काफी कोशिशों के बाद भी वे किसानों को संतुष्ट करने में असफल रहे। जिन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 11 जून 2022 को लेखपाल के हस्तक्षेप पर जिस तरीके से पुलिस द्वारा टीन सेड उठाकर थाने ले जाया गया था। उसको उसी तरह सम्मान पूर्वक मंदिर प्रांगण में पहुंचवा दिया जाएगा। जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने असंतोष जताते हुए कहा कि जब तक टीन सेड मंदिर प्रांगण में पहुंचा नहीं दिया जाता, तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के छठवें दिन शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने भाकियू कार्यकर्ताओं और तहसील प्रशासन के मध्य मध्यस्थता करते हुए प्रशासन के संसाधन से ससम्मान टीन सेड मंदिर प्रांगण में पहुंचवा दिया।

इस प्रकार से थाना प्रभारी के प्रयास से सातवें दिन 11 सितम्बर को भाकियू का धरना प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। जिसकी जानकारी रविवार को भारतीय किसान यूनियन के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संगम लाल वर्मा, वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई। शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण के सामने स्थित सर्वेश कुमार वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला बनाकर किसानों को छुटटा मवेशियों से निजात दिलाई जाए।

वर्मा ने कहाकि भारतीय किसान ऋण में जन्म लेता है और ऋण में ही मर जाता है। एक तो किसान पहले से बेहाल था थोड़ी बहुत जो कसर बची थी छुटा मवेशियों ने पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि किसान दिन भर खेतों में खून पसीना बहाता है और रात में रतजगा करके फसलों की रखवाली करता है। श्री वर्मा ने कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा शिवगढ़ ब्लाक की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला बनाने का निर्णय नहीं किया गया तो सड़क से लेकर सांसद तक धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक महामंत्री महादेव प्रसाद वर्मा, गंगा प्रसाद, पूर्णमासी साहू, रामकिशोर, राजेश सिंह यादव, सेवानंद वर्मा, चंद्रकेत आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *