कुसेली खेड़ा में बजरंगबली का विशाल भण्डारा सम्पन्न

  • भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छककर मांगी मनोकामनाएं।

रायबरेली। बछरावां क्षेत्र के कुसेली खेडा मजरे इचौली स्थित श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से श्री रामचरितमानस पाठ एवं विशाल भण्डारा सपन्न हुआ। गौरतलब हो कि बछरावां क्षेत्र कुसेली खेड़ा मजरे इचौली हनुमान मन्दिर श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालु मनोज यादव, रामनरेश यादव, रामखेलावन यादव, अजीत सिंह, बाबा रामदास बहेलिया सहित ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से मंदिर में श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। जिसके समापन पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक कर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। श्रद्धालुओं ने बताया कि संकट मोचन बजरंगबली के प्रति श्रद्धालुओं के अटूट श्रद्धा है।

बजरंगबली स्मरण मात्र से आधे से ज्यादा संकट दूर हो जाते हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से भक्तों के हर संकट दूर हो जाते हैं। भण्डारे के दौरान बजरंगबली के जयकारों से समूचा कुसेली खेड़ा गांव गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *