कानपुर में बुलडोजर चलने की तैयारी, पुलिस आयुक्त ने भेजी घरों की लिस्ट

शुक्रवार को कानपुर में हुई हिंसा के चलते पुसिल काफी सख्त हो गई है। कानपुर पुलिस ने 40 आरोपी तस्वीर के साथ एक पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें मंगलवार को एक और आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। वहीं सोमवार को ही 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने अब तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने एक स्थानीय बीजेपी नेता को भी गिरफ्तार किया है। वहीं अब शहर में बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हो गई है। कानपुर में में अवैध रूप से बनी इमारतों पर नई सड़क और उसके आसपास के क्षेत्रों बुलडोजर चलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ने केडीए वीसी को 100 से ज्यादा भवनों की सूची भेज दी है। जिसमें इन इमारतों के नक्शे के साथ ही वैध या अवैध होने की जानकारी भी मांगी गई है।

जिला प्रशासन ने भी केडीए से जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। सूची के सत्यापन के बाद प्रशासन और पुलिस अवैध भवनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करेगी।

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस का मकसद 3 जून को हुयी हिंसा के गुनहगारों को उनके किये की सजा दिलाना है और इस मामले में किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा।

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ गुनहगारों को सजा दिलाना है। लेकिन इस मामले में किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा।” जांच में लोगों से सहयोग की अपील करते हुये उन्होने कहा कि यदि किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो पीड़ित पक्ष उनके अथवा संयुक्त पुलिस आयुक्त से संपर्क कर सकता है। किसी भी दशा में कोई भी निर्दोष, सजा का हकदार नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *