स्मार्ट क्लास में होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
स्मार्ट क्लास में होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
रायबरेली। समाज कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब स्मार्ट क्लास में होगी। शनिवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने जीआईसी में स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी व टैब-लैब का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में स्मार्ट क्लास की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। इससे गरीबों के बच्चों की शिक्षा में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत गरीबों के बच्चों को नि:शुलक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यहां आईएएस, पीसीएस, जेईई, नीट, सीडीएस, एनडीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी। छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल, प्रश्न बैंक और अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। कार्यक्रम में विधायक ने छात्र-छात्राओं से बात करके उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह, प्रभारी सीडीओ सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, अविनाश पांडेय, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
