16 लाख बच्चे खाएंगे पेट से कीड़े निकालने की दवा
रायबरेली। आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शुरू होने वाले अभियान को लेकर शनिवार को एएनएमटीसी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि साल में दो बार पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है। यह अभियान 10 फरवरी से शुरू होगा। जिले में 19 साल की उम्र तक के 16 लाख से अधिक बच्चों यह दवा खिलाई जाएगी।
जिला कम्युनिटीडी प्रोग्राम प्रबंधक बृजेंद्र शुक्ला ने कहा कि बच्चों को खिलानी है। इस बात का ध्यान रखें कि खाली पेट दवा किसी को भी न खिलाएं। दवा खिलाने से पहले ही अभिभावकों को इस बात की सूचना दी जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दवा खाली पेट कतई न खिलाएं। 10 से 13 फरवरी तक अभियान के बाद 14 फरवरी को मॉप अप राउंड का आयोजन कर दवा खिलाई जाएगी। डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अशोक रावत, डॉ. अंबिका प्रकाश, डीपीओ विनय कुमार सिंह, डीपीएम राकेश प्रताप सिंह, डीईआईसी मैनेजर नितेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
