यूपी दिवस पर रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली | ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाने वाले क्षेत्र के रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत को यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि हमेशा ग्राम पंचायत के विकास को लेकर चिंतित रहने वाले रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत ने रायपुर नेरूवा ग्राम पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जिसको लेकर शनिवार को यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एटीएम प्रशासन सिद्धार्थ, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य सुशील, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार व जिला मुख्य पशुपालन अधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रधान रतीपाल रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा ग्राम पंचायत कराए गए विकास कार्यों की सराहना की।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी