होली में हुडदंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : अरुणेश गुप्ता

रिपोर्ट अंगद राही 

  • होली में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शिवगढ़,रायबरेली। होली के त्योहार में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिवगढ़ पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती में सैकड़ों से होलिका दहन के तीसरे दिन बड़े ही धूम-धाम से होलिकोत्सव मनाया जाता है जिसमें भगवान राम-लखन की पालकी निकालकर घर – घर घुमाई जाती है।

युवा भक्ति रस में सराबोर होकर डीजे की धुन पर झूमते गाते नजर आते हैं, इस दिन यहां मथुरा वृंदावन की तरह फूलों की होली खेली जाती है। भजन,धंवारी एवं लोकगीत गाने वाली टोलिया झूमते-गाते हुए घर-घर जाती हैं लोग एक दूसरे के गले लगकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। होलिकोत्सव में पूरी तरह से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग किया एवं शोभा यात्रा गुजरने वाली गलियों में रुट मार्च किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि होलिकोत्सव के दिन मीट की दुकानें बैंती बाजार से हटकर साधन सहकारी समिति के पीछे बनी मण्डी में लगेगी। ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि होली में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस मौके पर होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, कमल किशोर रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *