ओसाह प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी ने कायाकल्प कराकर संवारी पंचायत भवन की खूबसूरत तस्वीर

  • प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी के सार्थक प्रयासों से प्रेरणादायक बना ओसाह पंचायत भवन

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ओसाह प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी ने जर्जर पंचायत भवन का कायाकल्प कराकर पंचायत भवन को एक आदर्श पंचायत भवन के रूप में स्थापित करके एक सच्ची मिसाल पेश की है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओसाह का पंचायत भवन लोना और सीलन के चलते जर्जर हो चुका था। पंचायत भवन का प्लास्टर उखड़ने के साथ ही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। युवा प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी ने जिसे एक आदर्श पंचायत भवन के रूप में स्थापित करने का न केवल बीड़ा उठाया बल्कि अपने सार्थक प्रयासों से पंचायत भवन का कायाकल्प करा कर पंचायत भवन की ऐसी तस्वीर संवारी की आज ओसाह पंचायत भवन क्षेत्र के लिए एक मिशाल बन गया है।

फर्स और दीवारों में लगायी गई चमचमाती टाइल्स ने जहां पंचायत की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। तो वहीं दीवारों में टंगी महापुरुषों की तस्वीरें राष्ट्रप्रेम एवं त्याग बलिदान की प्रेरणा दे रही हैं। गुणवत्तापूर्ण किए गए कार्य को लेकर प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी की चारों ओर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल पंचायत भवन की खूबसूरत तस्वीरें को लेकर लोग ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी, खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर और ग्राम पंचायत सचिव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मनोज कुमार त्रिवेदी से बात की गई तो उनका कहना था कि वे अपनी ग्राम पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन को एक मॉडल पंचायत भवन के रूप में स्थापित करना उनका सपना था जो उनके प्रयासों और उच्चाधिकारियों के सहयोग से पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन की छत के नीचे बैठकर ग्राम पंचायत के विकास का खाका खींचा जाता है। जब पंचायत भवन सुसज्जित और खूबसूरत एवं आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा तो निश्चित रूप से अधिकारी ,कर्मचारी अधिक समय तक पंचायत भवन में बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही उनके मन में ग्राम पंचायत के विकास के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न होगी, ग्राम पंचायत का गौरव बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *