विरोधी भी मानते थे प्रतिभा की धनी इंदिरा गांधी का लोहा

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इन्दिरा गांधी विलक्षण प्रतिभा की धनी औ निडर महिला थीं। उनका लोहा उनके विरोधी भी मानते थे। देश में लगातार दो सूखे के दौरान इन्दिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद संभाला था।सूखे पर काबू पाने और खाद्यान्न के मामले में राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता को बढावा देने के लिये हरित क्रान्ति योजना चलायी। अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ही इन्दिरा गांधी ने भारत के लोगों को देश की संपति का असली मालिक बनाया।

उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के जयन्ती के अवसर पर पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया के ओबरी आवास पर आयोजित गोष्ठी में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किया‌। गोष्ठी की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया। इससे पूर्व छाया चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनो ने इन्दिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

गोष्ठी को सम्बोधन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि हमारी नेता स्वर्गीय इन्दिरा गांधी देश की सर्वमान्य निडर नेत्री थीं। 1971 के चुनाव में जब वृहद गठबन्धन ने इन्दिरा हटाओं, देश बचाओं का नारा दिया तब इन्दिरा गांधी ने ‘‘ वे कहते हैं इन्दिरा हटाओं, हम कहते हैं गरीबी हटाओं ‘‘ के नारे के साथ गठबन्धन को मुंहतोड़ जवाब देकर पराजित किया।

इसके अलावा 1961 में गोवा की मुक्ति, 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति, चीन के साथ 1962 में तथा पाकिस्तान के साथ 1965 के दो युद्धों के बावजूद भी सत्तर के दशक में आपके प्रयासों ने आर्थिक विकास में भारी वृद्धि की। बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एकाधिकार आयोग की स्थापना, पेंटट अधिनियम पारित होना, प्रवीपर्स की समाप्ति उनके ऐसे ऐतिहासिक कार्य थे। जिन्होंने उन्हें आवाम का मसीहा बना दिया और 31 अक्टूबर 1984 को अपने वसूलों पर बलिदान हो गयीं।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में उक्त के अलावा सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत,के.सी.श्रीवास्तव, कमल भल्ला, अजीत वर्मा, संजीव मिश्रा, अम्बरीश रावत, सोनम वैश्य, धनंजय सिंह, मो. आरिफ, रामकुमार लोधी, रामचन्दर वर्मा, फरीद अहमद, सद्दाम हुसैन सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *