भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रयोजन से एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रायोजन से एवं सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी के आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदर गढ़ मैं एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन में किया गया जिसमें , 50 प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर  पूनम कनौजिया प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हैदर गढ़ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थी, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी  रमेश चंद्र ने की। सीटेड के कार्यक्रम संयोजक ए के श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम प्रबंधक  दिनेश श्रीवास्तव ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम योजनाओं तथा सड़क सुरक्षा बिंदुओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर वीडियो तथा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम कनौजिया ने सड़क सुरक्षा विषय पर बोलते हुए शिक्षकों का आह्वान किया की हम एक जिम्मेदार नागरिक एवं शिक्षक होने के नाते यह शपथ लें की अपने समीपवर्ती लोगों व छात्रों वाह अभिभावकों को हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट बांधने व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दें, साथ ही साथ नशे में गाड़ी ना चलाएं ,बहुत तेज गति से वाहन न चलाएं ,लाल बत्ती, विज्ञापन और सूचना पर ध्यान न देना गलत तरीके से ओवर टेकिंग न करने की सलाह दी। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रमेश चंद्र ने बताया कि जेबरा क्रॉसिंग, ओवर ब्रिज का प्रयोग करें ,वाहनों में उचित दूरी बनाकर रखें,

वर्षा के दौरान गति कम रखें तथा समय-समय पर विश्राम भी करते रहें ,वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें आदि सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम में श्री राजेश सरोज, ललित शुक्ला, मोहित सिंह, मंजू रावत, मदन मोहन वर्मा, ऋतु सिंह, संतोष कुमार, अभय प्रताप, दिलीप तिवारी, आदि अध्यापक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *