समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में मनाया गया नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

  • योग प्रशिक्षकों ने बताया योग का महत्व

शिवगढ़,रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार योग प्रोटोकोल व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिवगढ़ ब्लाक परिसर, शिवगढ़ थाना परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर शिवगढ़, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, जनता विद्यालय गूढ़ा, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों, कृतिका ज्ञान विज्ञान स्कूल शिवगढ़,सृजन विद्यालय भवानीगढ़, रामदुलारी पंचमलाल पब्लिक स्कूल असहन जगतपुर में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

शिवगढ़ ब्लाक परिसर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा जिला महामन्त्री शरद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। योग प्रशिक्षिका राज बाला सिंह, योग प्रशिक्षक डॉ.महेंद्र सिंह ने योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सूक्ष्म व्यायाम, ग्रीवा संचालन,स्कन्द संचलन, कटि चालन, घुटना संचलन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध्द चक्रासन, त्रिकोणासन, मकरासन, भुजंगासन,शुलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, योग निद्रा का योगाभ्यास कराते हुए योग, आसन,प्राणायाम का महत्व बताया।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जी.बी.सिंह, कप्तान सिंह, लवकुश ठाकुर, भद्रपाल सिंह, अंजली वर्मा, दिनेश सिंह भदौरिया, सुमित वर्मा, मोहित सिंह, उदयभान, राजाराम आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं शिवगढ़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता द्वारा पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर एसएसआई संतोष सिंह, एसआई पंचमलाल, काबेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, राहुल कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक डॉ.महेंद्र सिंह द्वारा विद्यालय के आचार्य,आचार्या एवं भैया बहनों और एकल विद्यालय की आचार्या बहनों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर एकल विद्यालय के शिवगढ़ संच प्रमुख लवलेश शुक्ला मौजूद रहे।

आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह द्वारा शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सहदेव सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *