मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रिपोर्ट – टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली : मानसिक रूप से कमजोर एक 30 वर्षीय युवक ने घर की कच्ची कोठरी की धन्नी में रस्सी डालकर फांसी लगा ली। सुबह उठे परिजनों को जानकारी होते ही घर में हाहाकार मच गया। मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कां कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दौतरा गांव निवासी महेष (30) पुत्र रामचरन का मानसिक संतुलन ठीक नही था। बीती रात्रि महेष ने घर की एक कच्ची कोठरी में लगी धन्नी में रस्सी डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी जीवनलीला समाप्त हो गयी। सुबह उठी मृतक की मां सुखदेई ने जब कमरा खोला तो देखा वह फन्दे पर झूल रहा था। मां की चीख पुकार सुन पूरा परिवार व आस पास के लोग एकत्र हो गये। घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
