दीपावली के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
महराजगंज रायबरेली : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रांगण में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह को कार्यक्रम के आयोजक वेदू साहू व प्रभात साहू ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
ब्लाक प्रांगण में आयोजित हुए दंगल प्रतियोगिता में महराजगंज, बछरावां, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव व कानपुर के पहलवानो ने प्रतिभाग किया। दोपहर को आरम्भ हुआ कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। जिसमें महिला पहलवान अर्चना लखनऊ व रोशनी हरचन्दपुर के बीच कांटे का मुकाबला रहा, रोमांच भर देने वाली कुश्ती का दंगल प्रेमियों ने जमकर लुफ्त उठाया।
इसी तरह अजय कानपुर , विजय रायबरेली के मध्य, राणा हरियाणा व टाइगर के मध्य, राहुल झाबरा व विक्की बनारस के मध्य, कलाम बछरावां व मोहित लखनऊ के मध्य कांटे के मुकाबले हुए। तो वहीं बॉबी मिश्रा व अंकित सिंह के बीच 3000 रूपये की कुश्ती जोरदार रही जिसमें बॉबी ने जीत दर्ज की तो वहीं 5100 रूपये की सबसे बड़ी आखिरी कुश्ती के लिए विजेता पहलवान बॉबी मिश्रा व राहुल झबरा के बीच आधे घण्टे तक धुंवधार मुकाबला हुआ और आखिर में दोनो ही पहलवान एक दूसरे को पटकने में कामयाब नही हो सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी राजा राकेष प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बेदू साह, चेयरमैन पति प्रभात साहू के अलावां पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व प्रधान पुत्तन सिंह, ओम प्रकाश फौजी, श्याम लाल साहू, रमेश अवस्थी, रामकुमार यादव, लाला मनिहार, बाला प्रसाद मौर्य, विशेषर , अंजनी पाण्डेय, पियूष साहू, भानू कोटेदार, शिवसरन साहू सहित सैकड़ों दंगल प्रेमी उपस्थित रहे।
