टी एल एम एवं गतिविधि के माध्यम से बच्चों को बनाएं निपुण- बी.ई.ओ

  • आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में निपुण बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित।

सलोन रायबरेली: शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षा की बेहतरी के लिए निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कक्षा एक से 3 तक सभी बच्चों को निपुण बनाने का मिशन चलाया जा रहा है।

आज सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित एवं उत्साहित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक इसी भांति अपने विद्यालय में खेल खेल एवं टीएलएम तथा रोचक गतिविधियों के माध्यम से सभी बच्चों को निपुण बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए।

उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था और बच्चों को दी जा रही शिक्षा तथा विद्यालय के स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण देने के लिए विद्यालय के प्रधान शिक्षक एस.एस पाण्डेय सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव एवं शिक्षामित्र सुमन की सराहना करते हुए बच्चों के साथ इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाली बच्चों की टीम आस्था. स्वाति. प्रिंस. सोनम. राज. प्रीति सहित अन्य बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *