Kharmas 2023 Date: प्रारंभ हुए खरमास बंद होंगे 1 माह के लिए सभी शुभ कार्य
श्री डेस्क :16 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हुए खरमास बंद होंगे 1 माह के लिए सभी शुभ कार्य देवउठनी एकादशी से सभी शुभ कार्यों का प्रारंभ किया जाता है लेकिन 16 दिसंबर शनिवार से नहीं किए जाएंगे क्योंकि शुभ कार्य 16 दिसंबर से खरमास के दिन प्रारंभ हो जाएंगे जो की पूरी एक माह तक सभी शुभ कार्यों पर अंकुश लग जाएगा खरमास का महीना पूरे एक माह तक मनाया जाएगा यह महीना 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक लगा रहेगा हिंदू पंचांग के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तब खरमास का माह प्रारंभ हो जाता है.
अन्य पढ़े : शास्त्रों के अनुसार क्यों नहीं करना चाहिए निर्वस्त्र स्नान
मांगलिक कार्य कब से होंगे प्रारंभ
2024 में 16 जनवरी से लेकर 13 मार्च तक बना रहेगा शुभ मुहूर्त 14 जनवरी से लेकर 14 मार्च तक फिर मचेगी बैंड बाजों की धूम ।इन दो महीनों में सभी होटल रेस्टोरेंट में मची रहेगी शादी विवाह की धूम और फिर उसके बाद 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लग जाएंगे मीन खरमास और बंद हो जाएंगे शादी विवाह और 15 अप्रैल से शादी विवाह का शुभ मुहूर्त है इस वर्ष मई और जून में कोई लगन नहीं है और ना ही कोई शादी विवाह का शुभ मुहूर्त है क्योंकि इन दो महीनों में गुरु और शुक्र के अस्त होने से इन दो महीनों में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इन दो महीनों में क्या कर सकते हैं पूजा पाठ। इन दो महीनों में हम सत्यनारायण स्वामी की कथा रामायण भागवत कथा हवन यज्ञ आदि कर सकते हैं क्योंकि यह सभी दिन देवताओं को समर्पित माने जाते हैं इन दिनों में पूजा पाठ करने से हमारी अनेकों कष्ट बाधाएं समाप्त हो जाती है।
अन्य पढ़े : शंख को कान में लगाकर सुनने से उठती है सागर की जैसे लहरों की आवाजें