जिले के युवाओं के लिए अभिनय की कला सीखने के लिए अनूठी पहल
- 28 मई से शुरू हुई आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति नाट्य कार्यशाला
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास एवं भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का संयुक्त आयोजन उम्र की सीमा न धर्म का बंधन, अभ्यास में लगाएं केवल मन नाट्य कार्यशाला 28 मई (बुधवार) से 15 जून (रविवार) 2025 सायं 5 से 7 बजे तक रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल, इन्दिरा नगर, रायबरेली में आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला रायबरेली के युवक-युवतियों एवं छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे अभिनय की कला सीख सकते हैं और अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों द्वारा तैयार एक नाटक एवं लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।यह कार्यशाला न केवल अभिनय की कला सिखाएगी, बल्कि प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगी।
