दहेज की मांग ना पूरी होने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता को जहर देकर मारा मायके वालों ने लगाया आरोप
रायबरेली सरेनी-गुरुवार को दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालीजनों ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला। यह आरोप मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर लगाया है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।घटना से मृतका के परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फतेहपुर जिले के हथगाम थाने में सेमरहा गांव के रहने वाले राम सागर सोनी ने अपनी बेटी यशी सोनी की शादी 15 फरवरी सन 2025 को रायबरेली जिले के सरेनी थाने के पूरे चंदू मजरे काल्हीगांव के रहने वाले अंश सोनी पुत्र दिनेश सोनी के साथ किया था।पीडित पिता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर यशी का पति अंश व उसका ससुर दिनेश यशी को प्रताड़ित करते थे।
पति अंश सोनी व ससुर दिनेश सोनी ने दहेज की मांग को लेकर पहले मारा पीटा इसके बाद उसे जहर पिला दिया,इससे उसकी हालत बिगड़ गई।सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग उसे फतेहपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए जहां के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर प्रयागराज रेफर कर दिया,जहां प्रयागराज जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर दामाद,ससुर सहित 6 लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
