पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध एक हुए जनपद के पत्रकार

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध एक हुए जनपद के पत्रकार,तथ्य देखकर सच लिखने वाले कलम के सिपाहियों ने आंखों पर बांधी काली पट्टी,गांधी प्रतिमा को साफ कर जताया अपना विरोध,बलिया में पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही से नाराज हैं सभी पत्रकार, काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, की मामले में हस्तक्षेप करने की मांग
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र लीक मामले में बलिया जनपद के पत्रकारों को प्रशासन ने जांच के नाम पर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया, जिसके विरोध के स्वर अब पूरे प्रदेश में मुखर हो रहे है, इसी के चलते बाराबंकी जनपद के पत्रकारों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन किया, गांधीवादी तरीका अपनाते हुए जनपद के पत्रकारो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जमी धूल को साफ करते हुए अपना संदेश पंहुचाने की कोशिश की और जिला अधिकारी बाराबंकी के प्रतिनिधि को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

जनपद के गन्ना संस्थान में बाराबंकी जिले के पत्रकार साथियों ने बलिया में हुए पेपर लीक के मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है साथ ही पत्रकार सरफराज वारसी ने कहा देश का चौथा स्तंभ पत्रकार है लेकिन आज के समय में यह चौथा स्थान में सबसे कमजोर हो गया है हम सच्चाई दिखाने का प्रयास करते हैं तो शासन-प्रशासन उल्टा हमें जेल भेजने का काम करता है यही बलिया में पत्रकारों के साथ में हुआ है क्योंकि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र डीएम की निगरानी में रखे जाते हैं उसके बावजूद पेपर लीक हो गया सबसे बड़ी तो नाकामी बलिया के डीएम की है उस को सस्पेंड करना चाहिए लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा सच्चाई दिखाने और छापने वाले पत्रकारों को जांच के नाम पर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है इसलिए आज सभी पत्रकार साथियों के साथ में हम लोगों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर इस पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है। साथ ही डीएम बाराबंकी को ज्ञापन भी दिया गया है कि आरोपी पर कार्रवाई होनी चाहिए और पत्रकारों को सम्मान रिहा किया जाना चाहिए।

इस मुद्दे पर तमाम पत्रकारो ने अपनी राय रखी और एक सुर में बलिया प्रशासन की कार्यशैली का विरोध किया। पत्रकार वार्ता में जिले में पत्रकारो को संगठित रहकर इस प्रकार की घटनाओं का विरोध करने का भी आवाहन किया गया।

इस दौरान अलीम शेख, अनिरुद्ध शुक्ला, बाबू, रज़ी सिद्दीक, सरदार परमजीत सिंह, सुरेंद्र मौर्य, नवनीत तिवारी, सतीश कश्यप, डी0के0 सिंह, महमूद, आर एस शर्मा और अर्जुन सिंह सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *