रायबरेली : विद्यापीठ में ज्वाइंट ऑपरेशन फॉर सोशल हेल्प जोश संस्था द्वारा आयोजित बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। ज्वाइंट ऑपरेशन फॉर सोशल हेल्प जोश संस्था द्वारा शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से आरटीई विस्तार पर सीएसओ और बच्चों के साथ चर्चा की गई। चर्चा में जोश संस्था के फाउंडर सौरभ शर्मा,श्री बरखण्डी विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक राजकुमार गुप्ता, जोश के रायबरेली जिला समन्वयक गौरव त्रिपाठी, जोश संस्था के हरदोई जिला समन्वय राजेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास संस्थान से विनीता पाल , अभिजीत शुक्ला, एजुकेट गर्ल्स से शिप्रा अवस्थी, प्रीति ,मुकेश मिश्रा, श्री बरखण्डी विद्यापीठ के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर बृजेश सिंह सहित शिक्षकों,छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्रवृत्ति अनिवार्य करने पर चर्चा की गई। वहीं बालिकाओं ने विद्यालय आने-जाने के दौरान प्रशासन द्वारा यातायात एवं सुरक्षा की व्यवस्था करने की बात कही गई।

जोश के जिला समन्वयक गौरव त्रिपाठी ने प्रस्ताव रखा रखते हुए कहा कि आरटीई का विस्तार 12वीं तक किया जाए, जिससे मुफ्त शिक्षा का लाभ बालिकाओं को मिल सके व आठवीं के बाद विस्तार रुप से शिक्षा प्राप्त कर सकें। मीटिंग में आए हुए सीएसओ व स्कूल के टीचरों ने इस बात का आश्वासन दिया की बालिकाओं के इन मुद्दों को व अधिकारियों तक पहुंचाएंगे व संस्था का इन मुद्दों को प्रमुखता से लागू करने में सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *