जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपी अंसार को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंसार को मस्जिद के पास से किसी ने फोन करके बुलाया था। अंसार को किसने फोन किया, कितनी बार किया और कितनी देर तक उससे बात की इसकी जांच को लेकर पुलिस जुटी है और इसके लिए फोन कॉल की डिटेल्स को खंगाला जा रहा है।
अंसार की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह एक बीएमडब्ल्यू कार के बोनट पर पैर रखे हुए हैं। वह कार डिस्प्यूटेड थी, उस कार का असली मालिक दक्षिण पूर्वी दिल्ली का रहने वाला था। उस विवादित कार को अंसार ने लंबे समय तक अपने पास रखा और उसके बाद उस बीएमडब्ल्यू कार को बंगाल भेज दिया था।
कार के असली मालिक ने बीएमडब्ल्यू कार के मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी थी और पुलिस के दबाव बनाने के बाद अंसार ने बीएमडब्ल्य कार बंगाल से वापस मंगाई और उसके असली मालिक को दे दी थी। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंसार ने अवैध धंधों से खूब पैसा कमाया था और उसी पैसे के बल पर उसने इलाके में अपने रसूख बना लिया था।
पश्चिम बंगाल से दिल्ली आने के बाद उसने सबसे पहले कबाड़ का काम किया, उसके बाद उसने अवैध तरीके से स्मैक बेचने का भी धंधा किया, लेकिन उसे इस बात का डर था कि अगर वह स्मैक बेचने का धंधा करेगा तो उसे लंबे दिनों के लिए जेल में जाना पड़ सकता है और इसी डर से उसने स्मैक का धंधा बंद कर दिया और वह इलाके में सट्टे के धंधे में लग गया। फिलहाल दिल्ली पुलिस अब अंसार के बंगाल कनेक्शन की जांच करने में लगी हुई है।