Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशसंस्थान हमेशा असहाय निराश्रित वृद्धों की सेवा करता रहेगा :पंडित सिद्धार्थ अवस्थी

संस्थान हमेशा असहाय निराश्रित वृद्धों की सेवा करता रहेगा :पंडित सिद्धार्थ अवस्थी

Report – Munna Singh 

बाराबंकी : समाज के निराश्रित असहायों की सेवा का संकल्प लिये माता-पिता धाम हंसमन सुमन जन सेवा संस्थान निरन्तर प्रयत्नशील हैं। इसी क्रम में नई पट गाथा लिखते हुए संस्थान ने असहाय परिवार की बेटी का कन्या दान किया तथा विवाहिता के चार वर्षीय बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी संस्थान के आग्रह पर पं सिद्धार्थ अवस्थी ने ली।

आज माता-पिता धाम हंस सुमन जन सेवा संस्थान ने अपने सेवा के संकल्प को दोहराते हुए हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बहुता निवासी असहाय मोतीलाल बंशकार पुत्र गुरुप्रसाद बंशकार की पुत्री अर्चना बंशकार कन्यादान किया। यही नहीं संस्थान के आग्रह पर पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने विवाहिता के 4 वर्षीय पुत्र की पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली।

विवाह में शामिल बारातियों की सेवा संस्थान द्वारा कराई गई। कन्या को विवाहोपरांत आवश्यक ग्रह उपयोग में आने वाली सामग्री दान में दी गई।आये हुए 50 बारातियों को टिफिन व लड्डू उपहार में भेंट किए गए ।

माता-पिता धाम के प्रमुख सेवक पंकज मिश्रा  ने कन्यादान किया तथा समाज के वंचित निराश्रित सेवा को अपना धर्म मानते हुए निरंतर इस कार्य को आगे भी करते रहने का संकल्प लिया।

संस्थान के संरक्षक पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि संस्थान हमेशा असहाय निराश्रित वृद्धों की सेवा करता रहेगा तथा समाज के वंचित असहाय निराश्रित बच्चों की यथा उचित शिक्षा की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

अवसर प्रताप कांट्रेक्शन एंड डेवलपमेंट के मालिक शैलेंद्र पाठक  स्काई लार्क के मैनेजर जगभान सिंह  दुर्गेश सिंह जी अमित तिवारी  अभिषेक महेश त्रिपाठी योगेश यादव राजू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments