हर्षोल्लास से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

बछरावां। बुराई पर अच्छाई की जीत,बसंत उत्सव एवं रंगों का त्योहार होली बुधवार को क्षेत्रभर में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक परंपरागत तरीके से अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी।

जगह-जगह होली गीतों का आयोजन किया गया।जगह-जगह डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया तथा लोगों ने गुझिया खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।पटेलनगर कस्बे में उत्साह, उमंग और रंगों का त्यौहार होली पर होलिका दहन का कार्यक्रम रात में सम्पन्न हुआ। होली जलाने के पूर्व पूजा अर्चना और परिक्रमा की गई।

होलिका दहन स्थल पर सोसायटी के सचिव विष्णु कांत श्रीवास्तव,अम्बेश कुमार सिंह,राजेश तिवारी,पंकज सिंह,शिव प्रसाद मिश्रा आदि सभी मोहल्ले के लोगों ने एक दूसरे को होलिका दहन का प्रसाद वितरित किया एवम सभी को शुभकामनाएं दी।मोहल्ले के युवा होली के गीतों की धुन पर जगह-जगह थिरकते नजर आए।

गल्लामंडी,सब्जीमंडी,कैथनटोला, स्टेशन रोड और भार्गव भटिया,शिवगढ रोड सहित अन्य सभी जगहों पर होली खेलने को लेकर लोग समूहों में घरों से बाहर निकले। क्षेत्र के गांव विशुनपुर में पुरानी परंपरा के अनुरूप ढोल-मजीरे के साथ शिवदास बाबा मंदिर में फाग के साथ होली की शुरुआत हुई।वरिष्ठ समाजसेवी हरिनाम सिंह उर्फ मुनीम जी,नूपुर पटेल,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम युवा नेता आकाश पटेल,उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यकारी अध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल आदि सैकड़ों लोगों ने अमीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

ग्राम पंचायत शेखपुर समोधा में होली के दिन जमकर अबीर गुलाल उड़ा। बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया। बच्चों ने अपने हम उम्र साथियों के साथ पिचकारियों व अन्य माध्यमों से होली के त्योहार का लुत्फ उठाया।वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिला कोषाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह व फगुआ गायन का आयोजन हुआ।क्षेत्र के सभी गांवों में होली पर खूब अबीर गुलाल उड़ा।

संजय नगर बछरावां में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ससरंक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सलोने युवाओं की टोली के साथ फाग गीत गाते,नाचते हुए अपने मोहल्ले में एक दूसरे के घर-घर पहुंचे।लोगों ने रंग गुलाल लगाकर पारंपरिक लोक गीतों से सभी का स्वागत किया तथा बड़े-बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया।क्षेत्र में गलियों से लेकर सड़कों तक होली की उमंग ही उमंग दिख रही थी।

रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ दिन भर लगी रहीं, क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। इस महापर्व पर सभी ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *