fatehpur News : केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन साथ में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी रहे मौजूद

Fatehpur Latest News : यूपी के फतेहपुर (ftehpur) में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी सिलसिले में फतेहपुर जिले के भिटौरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया केंद्रीय मंत्री के साथ भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी भी मौजूद रहे केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य मेले में विभिन्न योजनाओं के लगाए गए स्टालों एवं परीक्षण काउंटरों का अवलोकन किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

खासकर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अनुप्रशन भी कराया गया साथ ही स्टाल के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां और सुविधाएं मुहैया कराई गई इसके बाद सर्किट हाउस फतेहपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात कर आम लोगों की समस्याएं भी सुनी गई.
ब्लॉक स्तरीय मेले में सामान्य चिकित्सा टीकाकरण बाल स्वास्थ्य मातृ स्वास्थ्य परिवार नियोजन परामर्श समेत अन्य मेडिकल जांच भी कराई गई इसके अलावा आयोजन में एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श कुष्ठ नियंत्रण टीबी नियंत्रण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहीं यह बड़ी बात है

फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी विभागों ने अपने अपने विभागों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया लोगों को इलाज के साथ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी मिल रही है इस मेले में आयुष्मान कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र व खासकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि यह एक अच्छी पहल है स्वास्थ्य विभाग गांव चलकर आ रहा है और सभी लोग स्वास्थ्य मेले का लाभ भी ले रहे हैं साथ ही यूनानी आयुर्वेदिक होम्योपैथिक योगा आदि सभी विधाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा है और गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक जागरूक किया जा रहा है ताकि वह कुपोषण से खुद बचे और आने वाली अपनी संतान को भी बचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *