महंगाई की मार के चलते त्योहारी बाजार की रौनक रही फीकी

  • दुकानों पर पसरा रहा सन्नाटा, दुकानदार देखते रहे ग्राहकों की राह

रायबरेली। धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज के पर्व को लेकर सजी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ न जुटने से त्योहारी बाजार की रौनक फीकी दिखाई पड़ रही है। विदित हो कि पहले जहां धनतेरस, दीपावली, भैया दूज का त्यौहार नजदीक आने पर ग्राहकों की भीड़ से बाजार गुलजार हो जाया करते थे। बाजारों में हर तरफ रौनक दिखाई पड़ती थी वहीं इस बार धनतेरस, दीपावली भैया दूज के पर्व को लेकर सजी अधिकांश दुकानों में सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र के बैंती बाजार, भवानीगढ़ चौराहा, शिवगढ़ बाजार, गूढ़ा बाजार में दुकानदार ग्राहकों की राह देखते रहे। युवा समाजसेवी एवं व्यापारी उमेश कुमार ने बताया कि हर बार धनतेरस, दीपावली में उनकी दुकान पर मोबाइल फोन खरीदने वालों की भीड़ जमा रहती थी किंतु इस बार अपेक्षाकृत बिक्री नहीं हो रही है।

वहीं राधे फैशन शोरूम के मालिक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे धनतेरस के दिन ग्राहकों की भीड़ से उनकी पूरी दुकान भरी रहती थी किंतु इस बार सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसका मुख्य कारण है कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि 10 -15 हजार रुपए प्रति माह आमदनी वाला परिवार अपना खर्च नहीं चला पा रहा है। वहीं दूसरी ओर अभी धान की कटाई शुरू नहीं हुई है, ग्रामीण अंचल होने के कारण यहां की अधिकांश आबादी खेती किसानी पर ही निर्भर है जिसके कारण उनकी दुकान ही नहीं लगभग सभी दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पंकज बेकरी के मालिक पंकज मिश्रा ने बताया कि ग्राहकों के ज्यादा ना आने से अपेक्षाकृत बिक्री नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *