कॉपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन का प्रदेश वापी धरने का तीसरा दिन

रायबरेली: कॉपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन का प्रदेश वापी धरने का तीसरा दिन है। जिला सहकारी बैंक रायबरेली में प्रदेश के आवाहन पर धरना निरंतर चल रहा है ।इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी एकत्रित हो रहे हैं।

यूनिट मंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने धरने को संबोधित करते हुए कहां की मारी मुख्य मांगे 5 सूत्री है जिन्हें बैंक प्रबंधन एवं सरकार पूर्ण कर दे अन्यथा आर पार की लड़ाई इस बार लड़ाई लड़ी जाएगी यूनिट के अध्यक्ष राजकरण सिंह ने अपने संबोधन में भी कर्मचारियों के प्रति सरकार द्वारा अन्याय का मुद्दा प्रमुख रूप से रखा धरने को संबोधित करते हुए संतोष शुक्ला एवं वीरेंद्र विक्रम सिंह ने भी साथियों का उत्साहवर्धन किया और जब तक मांगे न मानी जाए ।

तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे प्रदेश संरक्षक महेश प्रताप एवं मंडली मंत्री रणंजय सिंह ने कहा  धरने का तीसरा दिन कर्मचारी इस बार मन बना चुका करो या मरो की स्थिति है कल हम लोग 26 अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी दिया जाएगा हमारी मांगे नहीं मानी गई आयुक्त एवं निबंधक का 31 अगस्त को लखनऊ में घेराव करेंगे इसके बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम पूर्ण बंदी 5 सितंबर को मजबूर होकर कर्मचारियों को करना पड़ेगा।

इस अवसर पर धरना कार्यक्रम में यूनिट के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव उपस्थित रहे एवं प्रमोद नायक राजेश सिंह राकेश सिंह इसरार अहमद निशा अनसूया शालिनी सुरेश कुमार अनूप सिंह प्रदीप दिवाकर  राम मनोज मुशीर अहमद रेनू शुक्ला शैलेंद्र खरे सरिता श्रीवास्तव ओमप्रकाश सौरव सिंह आदि लोग धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *