राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली की प्रगति में सुधार लाएं संबंधित अधिकारी: माला श्रीवास्तव

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में सब रजिस्टर को बिना बताए मुख्यालय छोड़ने पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, ईओ, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, एक्सईएन विद्युत, सहित एडीआईओ इंजेश सिंह व अन्य स्टाफ उपलब्थ’ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *