नाले की सफाई कर रहे किसानों को भाजपा आईटी सेल संयोजिका टीनू चंद्रा ने बांटे मास्क

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में मनरेगा योजना अन्तर्गत नाले की खुदाई कर रहे किसानों एवं खेतिहर मजदूरों को भाजपा आईटी सेल की संयोजिका टीनू चंद्रा रावत ने मास्क देकर मानवता की मिसाल पेश की है। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती में लोनार तालाब से शिवगढ़ ड्रेन तक मनरेगा योजना अंतर्गत खेतिहर मजदूरों एवं कृषको द्वारा नाले की खुदाई की जा रही है। नाले में घरों का गंदा दूषित पानी आने के कारण उठती दुर्गंध से नाले की खुदाई कर रहे श्रमिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

जिसकी जानकारी होने पर भाजपा आईटी सेल की संयोजिका टीनू चंद्रा रावत ने मौके पर जाकर काम में लगे श्रमिकों को अपने पास से मास्क देकर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से नाली की सफाई नहीं हुई थी जिसके चलते हर साल किसानों के खेतों एवं घरों में पानी घुस जाता था लिहाजा हर साल होने बारिश में उन्हे सुरक्षित स्थान के लिए पलायन करना पड़ता था। हर साल बारिश में अपने घर और फसल को बचाने के लिए किसान लाठी डंडे से नाले का कचरा हटाते रहते थे किंतु उससे जल निकास नहीं हो पा रहा था। नाले की सफाई होने से किसानों के साथ ही ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *