आरेडिका में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर क्या फहराया जाएगा एशिया का सबसे बड़ा झंडा?

  • एमसीएफ मजदूर संघ ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

लालगंज रायबरेली।भारत सरकार के निर्देशानुसार आज़ादी के 75 वर्ष पर पूरा भारत इस साल आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके तहत रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूरे रेलवे सहित एमसीएफ में भी हर घर झंडे को फहराने का निर्देश प्राप्त हुआ है, यह सरकार व बोर्ड का अच्छा कदम है, एमसीएफ़ बीएमएस इस कदम की सराहना करता है, किन्तु एमसीएफ में लगभग करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी भारत का सबसे बड़े झंडे का पोल उद्घाटन की राह देख रहा है, किन्तु बोर्ड व रेल प्रशासन को इसके लिए समय नही है, जबकि यह झंडा पूरे भारत,रेलवे सहित एमसीएफ के लिए गर्व की बात है कि यहाँ एमसीएफ में भारत का सबसे बड़ा झंडा लगा है।इसलिए इस विषय को एमसीएफ बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने मांग की गई है कि पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े झंडे जिसकी ऊंचाई 117 मीटर है। उसे अबकी 15 अगस्त 2022 को जरूर फहराया जाए।वही एमसीएफ बीएमएस के महामंत्री सुशील गुप्ता ने रेलमंत्री महोदय भारत सरकार को पत्र भी भेजा है और मांग कि है कि जल्द से जल्द एमसीएफ में बने पोल में भारत का झंडा फहराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *