बछरावां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गोझवा मैं बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूक रैली

बछरावां।विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोझवा के बच्चों द्वारा आज दिन सोमवार को स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने व बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया गया बच्चों एवं शिक्षकों ने संचारी रोग से बचाव एवं सावधानी हेतु रैली गोझवा,मनाखेड़ा गावं में गली- गली घूम कर अभिभावकों एवम ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाव व सावधानी के बारे में बच्चे नारों के माध्यम से जानकारी दे रहे थे।

प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-बछरावां के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने गांव के मध्य रैली को रोककर विस्तार से संचारी रोग से बचाव एवं सावधानी के बारे में सभी नागरिकों को जानकारी प्रदान की । बच्चे संचारी रोग से बचाव के नारे बुलंद करते हुए दो लाइनों में गांव में चलते हुए सभी माताओं -बहनों को जागरूक कर रहे थे श्री शुक्ल ने बताया – जे ई के टीके 2 साल तक के बच्चों को नियमित रूप से लगवाएं, घरों के आस-पास साफ सफाई रखें, पूरी बांह वाली कमीज पैंट और मोजे पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीयें ,आसपास जल भराव ना होने दें, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच ना करें ,साबुन से हाथ धोने की आदत डालें, रोजाना स्नान करें,

गंदा पानी अथवा गंदगी एकत्रित न होने दें। स्वच्छ पानी पिएं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। यदि सावधान रहेंगे तो निश्चित ही बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।

हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों की साफ-सफाई पर नियमित ध्यान दें,। दो खुराक जरूरी ,तभी सुरक्षा हो पूरी।सभी लोग उक्त सुझावों का पूर्णतया ध्यान रखें,तभी स्वस्थ रह पायेंगे।

रैली की तैयारी में विद्यालय में सुबह से ही दिखाई दी। हाथों में जागरूकता बैनर लिए बच्चे कतार में खड़े थे। ग्राम प्रधान गया प्रसाद यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की, घर-घर शिक्षा का दीप जलाएं, आओ स्कूलों में नामांकन कराएं,कई रोगों की एक दवाई-साफ-सफाई आदि नारों के बीच रैली प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करती रही। जगह-जगह रुककर ग्रामीणों को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हनोमान ने कहा कि स्कूल चलो अभियान चल रहा है, सभी लोग शिक्षा के महत्व को समझें और अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में अवश्य कराएं।

इस अवसर पर सहायक शिक्षिका संगीता गौतम,पुष्पा मिश्रा,गीता,अजय कुमार,संगीता आदि कई अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *