सीएचसी शिवगढ़ में जादू के माध्यम से रेबीज के प्रति किया गया जागरूक

  • जादूगर अजय एंड पार्टी ने किया जागरूक

शिवगढ़,रायबरेली। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ परिसर में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत जादूगर अजय एण्ड पार्टी द्वारा अस्पताल आए मरीजों एवं तीमारदारों को रेबीज से बचाव के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि रेबीज से बचाव पूर्णतय: सम्भव है। किन्तु टीकाकरण के अभाव में यह जानलेवा साबित हो सकता है। जिले के मशहूर जादूगर अजय पाल ने जागरूक करते हुए बताया कि रेबीज ऐसे पशुओं के काटने से होता है जिनका रक्त गर्म होता है।

जैसे कुत्ता, बिल्ली, नेवला, बन्दर, सियार जिनके काटने, चाटने,खरोच मारने से भी रेबीज हो सकता है जिससे बचाव के लिए तुरन्त घाव पर साबुन लगाकर बहते हुए पानी में लगभग 15 मिनट तक अच्छी तरह से धुलें, एंटीसेप्टिक जैसे फिटकरी, स्प्रीड आदि लगा ले और नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर पूरे टीके लगवाएं। उन्होंने अपील की है कि भूलकर भी काटे हुए स्थान पर ना ही कड़वा तेल लगाएं और ना ही पट्टी बांधे। कुत्ते, बिल्ली, बन्दर, नेवला, सियार के काटने एवं उनके द्वारा खरोज मारने पर झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े अन्यथा अन्धविश्वास में जान तक जा सकती है।

रेबीज की लगभग 90 प्रतिशत बीमारी कुत्तों के काटने से होती है गांवों में अक्सर लोग कुत्ते पाल लेते हैं किंतु उन्हें रेबीज के टीके नहीं लगवाते हैं। ऐसे में उनके काटने से रेबीज फैलता है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर उनकी टीम अभियान चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर लोगों को रेबीज के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा सरकार ने टोल फ्री नम्बर 18001805145 भी जारी किया है जिस पर कॉल करके रैबीज से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर जादूगर सहयोगी अजमेर अली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *