Assistance amount given by Haidergarh Truck Owners Association to the families of drivers and conductors who died in a road accident.

सड़क दुर्घटना में मृतक चालक व परिचालकों के परिजनों को हैदरगढ़ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा दी गई सहायता राशि

बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ के अंतर्गत हैदरगढ़ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा मृतक चालक और परी चालकों के परिजनों को दी गई सहायता राशि मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में चालक परिचालको की मौत पर हैदरगढ़ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा परिजनों से मिलकर सौंपा आर्थिक सहायता राशि बाराबंकी के हैदरगढ़ मैं ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा स्थानीय ट्रक मालिकों श्याम शिखर मिश्रा और शब्बीर पहाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में जनपद बाँदा हुई एक चालक और दो परिचालकों की मौत पर शनिवार 3:30 बजे परिजनों से संगठन के संरक्षक रणविजय सिंह, अध्यक्ष धीरज यादव, कोषाध्यक्ष अमित झुनझुनवाला सहित अन्य लोगों ने मुलाकात करके शोक प्रकट किया गया। मृतक चालक विनय शुक्ला निवासी खरावा ,राम राज शाहबापुर जनपद अमेठी व सत्यनाम बिबियापुर कोतवली हैदरगढ़ के निवासी है जो कि कुछ कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी उनकी मौत के बाद हैदरगढ़ ट्रक एसोसिएशन ऑनर्स द्वारा एक बैठक कर मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की चर्चा की गई सभी ट्रक मालिकों द्वारा अध्यक्ष धीरज यादव के पास पैसा इकट्ठा किया गया और उनके परिजनों के निवास स्थान पर जाकर सहायता की राशि दी गई,इसके साथ ही परिवारी जनों के निवास स्थान पर जाकर संगठन के सदस्यों द्वारा 50- 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *