खेल कूद में विजयी प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन,विद्यालय प्रबंधक ने कहा वार्षिकोत्सव में पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित
बाराबंकी : त्रिवेदीगंज अंतरमहाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। उल्लेनीय हो कि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित सत्र 2024/25 खो खो अंतर्महाविद्यालयी प्रतियोगिता राम नगर पी,जी, कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित की गई थी जिसमें त्रिवेदीगंज के मंगलपुर स्थिति श्री बैजनाथ शिवकला पी जी कॉलेज विश्वविद्यालय परिसर ,साकेत महाविद्यालय अयोध्या,गणपत सहाय पी जी कॉलेज सुल्तानपुर, नंदिनी नगर पी, जी, कॉलेज, लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध महाविद्यालय फतेहपुर बाराबंकी सहित कुल 11 महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया।श्री बैजनाथ शिवकला पी जी कॉलेज की टीम ने खेल प्रशिक्षक श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय की होनहार छात्राओं कप्तान खुशबू, दीपाली वर्मा,विधि वर्मा,प्रियंका,दीपिका,प्रिया,सेजल,लक्ष्मी,सुनयना,क्रांति,सोनिया, शांति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब जीतकर न केवल कॉलेज का गौरव बढ़ाया बल्कि महाविद्यालय की खिलाड़ियों खुशबू,प्रियंका तथा विधी वर्मा का चयन अंतर्विश्वविधालयी टीम के लिए किया गया जिनकी प्रतियोगिता जालंधर पंजाब में होनी है।विजेता टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर संरक्षक/संस्थापक पूर्व विधान परिषद सदस्य राम पाल वर्मा,प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार वर्मा,प्राचार्य डॉ अमरेश सिंह श्रीनेत,बी, एड व बी टी सी विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार वर्मा, डॉ प्रेम चंद्र पटेल, डॉ विजय वर्मा, डॉ मीनाक्षी श्रीवास्तव, सुश्री आरती मौर्या, डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ दीपिका सचान,श्री प्रवेश वर्मा, डॉ शिव कुमार मनन,विवेक वर्मा,जगतार कुमारी यादव, डॉ बृजेश वर्मा, डॉ बृजेश यादव, डॉ अनुज रंजन आनंद, डॉ सत्यानंद बाजपेई, डॉ मनीष गोंड, डॉ वंदना सिंह, डॉ नीलम सिंह, डॉ कंचनलता वर्मा, बृज पाल सिंह डॉ निशी वर्मा, डॉ रंजीत वर्मा सहित सभी विभागों के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम को अनंत हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने विजेता बच्चियों को महाविद्यालय के आगामी वार्षिकोत्सव में पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही।
