Made people aware about mental health

लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

सीएचसी पहासू पर हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जांच के उपरांत मरीजों को बांटी दवाई और मानसिकता दिव्यांगता प्रमाण पत्र
छतारी : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू सभागार में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विशेषज्ञ मनोचिकित्सक ने लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में मरीजों को जांच के उपरांत दवा उपलब्ध कराई गई। लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से बचाव के बारे में जानकारी दी।

पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शनिवार सुबह मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अधीक्षक डा. मनोज कुमार, डा रवि शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज गर्ग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए अधीक्षक डा मनोज कुमार ने कहा लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई न कोई, किसी न किसी कारण तनाव में है। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। शिविर में 253 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई। जिसके 53 मरीजों को दवाई का वितरण करते हुए 3 को मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गए। जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई से सुनील कुमार, विकास कुमार, मनवीर सिंह, संतोष कुमार यादव एवं अनामिका मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *