असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा के निलंबन पर दिया ये रिएक्शन, पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला

नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खाड़ी के देशों में यह मसला बड़ा हो गया था इसलिए मजबूरी में देश के पीएम को अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी पड़ी। यह दिखावा है और गलत है क्योंकि उनको यह कार्रवाई 10 दिन पहले करनी थी। आप हमारे पीएम हैं, आपको मेरी बात सुननी चाहिए।

 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप विदेशी देशों के नेताओं को खुश करना चाहते हैं। आप उनकी तकलीफ को समझते हैं, आप हमारी तकलीफ नहीं समझते। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी निशान साधा है। उन्होंने कहा कि यह जो तथाकथित सेक्युलर पार्टी हैं इनके मुंह में भी दही जम गई थी। सिर्फ हम ही बोल रहे थे। तथाकथित सेक्युलर पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) कल रात अचानक हरकत में आ गईं।

 

आपको बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़के हुए हैं। इस टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा ने कहा था कि वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे एक फैक्ट चेकर ने शेयर किया है. जिस वीडियो के शेयर होने के बाद से ही उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिलने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *