शिक्षा के द्वारा ही सर्वांगीण विकास सम्भव है : बीईओ गौतम प्रकाश

  • प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में विदाई समारोह सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह के नेतृत्व में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सर्वांगीण विकास सम्भव है।

तन्मयता पूर्वक पढ़ाई करके आसानी से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं होना चाहिए, मन लगाकर अर्जित किया गया ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह अनमोल धन है जिसे ना कोई चुरा सकता है और ना ही नष्ट कर सकता है।

थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने छात्र- छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया। प्रधान रतीपाल रावत ने कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से आप लोगों ने प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार आगे चलकर अपने गांव और जनपद का समूचे देश में नाम रोशन करेंगे।

विदाई समारोह के अवसर पर छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर ललिता सिंह, दिग्विजय सिंह, दुर्गेश सिंह, दयाराम हरिप्रसाद, युवा भाजपा नेता विजय कुमार के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *