मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर अखिलेश यादव का योगी पर तंज

  • अखिलेश यादव ने ली चुटकी कहा मणिपुर क्यों नही जा रहा बुलडोजर….?
  • बुलडोजर के माध्यम से अखिलेश यादव ने योगी सरकार को सुनाई खरी खोटी
  • योगी पर बोले अखिलेश वोट मांगते वक्त कोई राज्य नही छोड़ते

रायबरेली : लोकसभा चुनाव की नज़दीकियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सियासत में भी दिन-ब-दिन नई तकरार देखने को मिल रही है, आए दिन बयानबाजी और नेताओं के बीच में खींचतान जारी है। पहले ज्ञानवापी के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ आमने सामने आए, जब योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश यादव किया था, तो अब मणिपुर मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

 

मणिपुर हिंसा की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर मणिपुर में क्यों नहीं चल रहा है…? मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में चर्चा क्यों नहीं हो रही है..? जब बात वोट बैंक की होती है तो चुनावी लाभ को देखते हुए सत्ता पक्ष के नेता किसी भी राज्य का दौरा करने से बिल्कुल भी नहीं चूकते फिर तो बीजेपी हाई कमान के द्वारा दिग्गज नेताओं के माध्यम से प्रत्येक राज्य के समीकरण को साधने की कोशिश की जाती है, तो ऐसे में जब मणिपुर 2 महीने से चल रहा है आखिर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मणिपुर को लेकर मंथन क्यों नहीं किया जा रहा है…?योगी आदित्यनाथ जी का बुलडोजर मणिपुर में क्यों नहीं चल रहा है..?

मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि क्या बुलडोजर का नेशनल परमिट कैंसिल हो गया है….? हालांकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के इस बयान पर अभी तक बीजेपी के दिग्गज नेताओं के द्वारा किसी भी तरह का पलटवार नहीं किया गया है इस बयानबाजी पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी खामोश दिखाई दे रहे हैं, लेकिन चुनावी नजदीकियों के बीच में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच में बयान बाजी लगातार बरकरार है, और इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से तीखी बयानबाजी की जा रही है, सिर्फ इतना ही नहीं जब राहुल गांधी की वापसी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं इस फैसले को देखकर हम लोगों के मन में उम्मीद जगी है, क्योंकि जिस तरह से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के द्वारा कानून को भी अपने कब्जे में करने की कोशिश की जा रही है। उस पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला वाकई में तारीफ के काबिल है,

हम सभी लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में सदन में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर काम करेंगे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ओवैसी के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार नहीं किया बल्कि ओवैसी के बयान से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव किनारा करते हुए नजर आए लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार में तेज होती दिखाई दे रही है साथ ही  उत्तर प्रदेश लोकसभा के समीकरण को साधने के चलते लगातार पार्टियों के द्वारा जद्दो जगत की जा रही है,

अन्य खबरें पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *