“ऑपरेशन खोज”ने ढूंढ निकाला 48 घंटे के अंदर लापता हुए छात्र
रायबरेली-2 दिन पूर्व घर से निकले कोचिंग के लिए छात्र सोनल बाजपेई निवासी नया पुरवा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस में दी थी जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा दो टीमों का गठन किया था इसमें एक टीम सर्विलांस की थी तो दूसरी टीम सदर कोतवाली की थी जिसके बाद टीमों ने शुरुआत से हर पहलू की जांच करना चालू किया जांच करने में सर्विलांस टीम ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित लगे सीसीटीवी कैमरे में लड़के को ऑटो में बैठते देखा जिसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए लड़के का मोबाइल फोन नंबर भी सर्विलांस टीम ने जांच किया जिसमें आखरी कॉल का लोकेशन लखनऊ का निकला जिसके बाद सर्विलांस टीम ने संबंधित नंबर पर तहकीकात करी तो तो पूरा मामला साफ हो गया दरसल लड़का पढ़ाई के साथ-साथ कबड्डी का खिलाड़ी भी है जिसके कुछ साथी लखनऊ में रहकर प्रैक्टिस कर रहे थे साथ ही यह भी सामने निकल कर आया कि लड़का एसएससी की तैयारी कर रहा था जिसमें एग्जाम में उसके नंबर काफी कम आए थे जिसके कारण परिजनों ने उसे डांटा था जिससे क्षुब्ध होकर लड़का बिना कुछ बताए कोचिंग पढ़ने के बहाने सीधा अपने दोस्तों के यहां लखनऊ चला गया था फिलहाल पुलिस ने लड़के को सकुशल बरामद कर लिया है वहीं परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस अधीक्षक ने हमारे बेटे के मामले को गंभीरता से लिया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम ही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट