पूरे देश में चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद के लिए आज का दिन अहम

पूरे देश की अलग-अलग अदालतों में चल रहे मंदिर-मस्जिद मामलों के लिए आज का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है। करीब 31 साल से चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद को लेकर आज स्थानीय कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इस माले पर अदालत ने बीते बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

कोर्ट को इन दो पहलुओं पर अपना अपना फैसला देना होगा एक तो ये कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा सर्वे किया जाएगा? यदि हां तो कब? और दूसरा- क्या कोर्ट कमिशनर अजय मिश्रा को बदला जाएगा? अजय मिश्र को लेकर मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि वो पक्षपात कर रहे हैं।

इसके अलावा आज ही आगरा के ताजमहल के 22 बंद कमरों को लेकर शुरू हुए विवाद पर पर भी सुनवाई होनी है कि क्या इन कमरों को खोला जायेगा और सर्वे करने वाली मांगों को इजाजत मिलेगी या नहीं। इसी तरह मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि मामले में अभी आज ही अहम सुनवाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *