ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन
रिपोर्ट – टी. पी यादव
महराजगंज रायबरेली: ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन महराजगंज ब्लाक प्रांगण में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बछरावां विधायक श्याम सुन्दर भारती ने उपस्थित किसानों को निःषुल्क सरसों का बीज वितरण किया। इसके अलावां उपस्थित विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शासन की मंषा के अनुरूप कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तगर्त ब्लाक स्तरीय कृषि निवेष मेले का आयोजन किया गया। जहां पर किसानों को खाद, बीज, कृषि यन्त्र आदि में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी व अन्य लाभों की विस्तत जानकारी दी गयी जिससे क्षेत्र के किसान योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि बछरावां विधायक श्याम सुन्दर भारती ने शासन की ओर से निःषुल्क वितरण किए जा रहे सरसों के बीजों का वितरण किया। तो वहीं कार्यक्रम के आयोजक उप कृषि निदेषक रायबरेली एन सिंह , उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभयराज गुप्ता ने किसानों को उन्नत खेती करने के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता, योजना व खाद , बीज एवं उन्नत खेती करने के गुरू बताये। इस मौके पर बीटीएम कृपाषंकर , स्टोर इंचार्ज रवीन्द्र पटे , किसान यूनियन के राजकुमार लोधी, सन्तोष मौर्य, राम सुमिरन यादव, जगमोहन आदि उपस्थित रहे।