raebareli news

पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई दुकानों के लाइसेन्स के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार तक 55 आवेदन

रिपोर्ट – टी. पी यादव

महराजगंज रायबरेली। पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई दुकानों के लाइसेन्स के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार तक 55 आवेदन आये है। जिसमें से महराजगंज थाना क्षेत्र से 15 व बछरावां थाना क्षेत्र के 40 आवेदन प्राप्त हुए है। तो वहीं शिवगढ़ थाने से एक भी आवेदन नही आया है।

उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि पटाखा दुकानों को सुरक्षा नियमों के तहत अस्थाई लाइसेन्स दिये जायेगें। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दुकाने आबादी से दूर लगायी जायेगी व सुरक्षा के दृष्टिगत दुकाने टीनसेड के अन्दर लगायी जायेगी।

जिसमें आग बुझाने हेतु 2 बाल्टी पानी व दो बाल्टी बालू, की उचित व्यवस्था के साथ दो दुकानों के बीच की दूरी कम से कम तीन मीटर रखी गयी है तथा दुकानें आमने-सामने नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावां दुकान में प्रकाश व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार के तेल लैम्प का प्रयोग वर्जित किया गया है। बिजली की लाइन पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से लगाना होगा तार ढीले या लटके न हो तथा कटे फटे ना हो इस बात का पूर्णतः पालन करना होगा तथा दुकान ऐसे स्थान पर होनी चाहिए कि आवश्यकता पड़ने पर अग्निशमन की गाड़ी दुकान तक पहुंच सके।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी आवेदक दुकानदारों को नियमावली की प्रति उपलब्ध करा उसी के अनुपालन में दुकान चलाने की अनुमति दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *