कानून के रखवाले ही कर रहे,कानून का उल्लघंन: डायल 112 का स्टंट करते:वीडियो वायरल
आदित्य बाजपेई
रायबरेली गुरूबक्सगंज–उत्तर प्रदेश सरकार ने जिनके कन्धों पर कानून का रखवाली करने की जिम्मेदारी दे रखी हो,और वही कर्मचारी कानून का उल्लघंन करें, तो आम जनमानस को कैसे पढ़ाएंगे कानून का पाठ,या फिर कानून की नजर में यह सब हैं माफ।
डायल 112 का स्टंट करते वीडियो वायरल
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनमानस की सुरक्षा एवं कानून का पालन करने के लिए सरकार द्वारा डायल 112 के द्वारा बराबर कानून का उल्लघंन करने वाले को रोकने के लिए लगाया गया है,परंतु आज एक वीडियो सामने निकल के आया जहां पर कानून के रखवाले ही कानून का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।रायबरेली में खीरों रोड़ पर गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत में रोड पर एक डायल 112 गाड़ी द्वारा चल रही गाड़ी का गेट खोल कर गाड़ी चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या होती है कार्रवाई यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा
जबकि इसी खाकी वर्दी पर उत्तर प्रदेश सरकार बराबर नजर गड़ाए बैठे हैं परंतु खाकी वर्दीधारी अपनी इन आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं,परंतु काश अगर यही कार्य किसी आम जनता द्वारा किया जाता तो यही वर्दीधारी सिस्टम में लेकर लंबी लंबी कानून के पाठ पढ़ाते नजर आते परंतु यह ठहरे कानून के रखवाले यहां एक कहावत लागू होती है की एक तो शेर दूसरा कंधे पर राइफल टंगा है,और अब देखना है की इस वीडियो का कितना असर होता है,यह आने वाला समय बताएगा,रायबरेली जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार इस प्रकरण में क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा ।