प्रमोद राही
गोसाईगंज,लखनऊ।गोसाईगंज के मस्तेमऊ गांव में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया गया मैच का उद्घाटन मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर एवं सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने मस्तेमऊ गांव में पहुंचकर किया। गोसाईगंज के ग्राम मस्तेमऊ में क्रिकेट मैच मोहनलालागंज और मस्तेमऊ के बीच खेला गया ।टास जीत कर मोहनलालगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें मोहनलालगंज की टीम ने 9 विकेट पर 68 रन बनाया वही मस्तेमऊ की टीम के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर 13 ओवर में 75 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया और शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया क्रिकेट मैच के उद्घाटन में पहुंचे आयोजक रुमेश यादव,शंभू यादव ,अनुज यादव,मोहित यादव,रुपेश यादव सहित सैकडो की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने क्रिकेट खेल का आनंद लिया और दर्शकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया मैच का उद्घाटन करने पहुंचे मोहनलालगंज विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।