विजेता स्कूलों को एथलीट सुधा सिंह ने प्रदान की ट्रॉफी

पुरस्कार वितरण

  • स्कूल ओलिंपियाड में एमजीआईसी ओवरऑल चैंपियन
  • डॉ रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल दूसरे और रायन इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा
  • अंतरराष्ट्रीय एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह ने खेल निर्णायकों को भी सम्मानित किया

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति स्कूल ओलंपियाड में 55 मेडल जीतकर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन रहा। स्कूल को चैंपियन ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता पद्मश्री सुधा सिंह ने एक समारोह में प्रदान की। दूसरे स्थान पर डॉ रजनी मेमोरियल पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर रायन इंटरनेशनल स्कूल रहा। इन दोनों स्कूल को भी ट्राफी प्रदान की गई।

स्थानीय होटल प्लीजेंट व्यू में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री सुधा सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने में निर्णायकों की अहम भूमिका होती है। निष्पक्ष निर्णय खिलाड़ियों के उत्साह में वृद्धि करता है। उसको ओलंपियाड में निर्णय को ने निष्पक्ष निर्णय देकर बच्चों की आगे बढ़ने में मदद की है। आचार्य पद स्मारिका के प्रधान संपादक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव एवं समाजसेवी डॉ सुशील चंद्र मिश्र ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने निर्णायकों मुन्ना लाल साहू, हिमांशु तिवारी, अजय सिंह चंदेल, रेनू शुक्ला, विवेक सिंह, रामकेवल, किशन, भाविका सिंह, अनुपमा रावत, आयुषी शुक्ला, दर्शिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, इला श्रीवास्तव, नंदिनी, वीपी सिंह, राजेश शुक्ला, आयुष राठौर, आदित्य द्विवेदी, संजय कुमार, संजय वर्मा, स्मिता दुबे, दिलीप कुमार, जितेंद्र सिंह, मनोज गौतम, अभय प्रताप सिंह, को प्रतीक चिन्ह के रूप में मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर 5000 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली मेरठ की धाविका ज्योति, डॉ अमिता खुबेले, सुनील ओझा, राजीव भार्गव श्रीमती मुक्ता भार्गव, श्रीमती क्षमता मिश्रा, डॉ ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *