आपसी लड़ाई झगडे से आहत होकर युवती ने फांसी लगा आत्महत्या करने का किया प्रयास
टी.पी.यादव/महाराजगंज रायबरेली : आपसी लड़ाई झगडे से आहत होकर एक युवती ने घर के पास लगे एक पेड़ पर फांसी लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को पेड़ से नीचे उतारकर सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चले की विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब 18 वर्षीय राधा पुत्री राकेश घर से दो सौ मीटर दूर एक शीशम के पेड़ से फांसी लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने लड़की को पेड़ से नीचे उतार कर देखा तो उसकी सांसे चल रही थी आनन फानन में युवती को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महराजगंज लाया गया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही परिजनों ने बताया की घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिससे आहत होकर युवती ने ऐसा कदम उठाया है।