न्यू स्टैण्डर्डं पब्लिक स्कूल सलेथू में प्रथम इकाई प्रगति- पत्र वितरण समारोह का आयोजन
टी. पी यादव/महराजगंज रायबरेली : न्यू स्टैण्डर्डं पब्लिक स्कूल सलेथू में प्रथम इकाई प्रगति- पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
अभिभावकों ने अपने पाल्य की क्रिया -कलापों व प्रगति पर कक्षा- अध्यापक और विषय-अध्यापको से चर्चा भी की।इस समारोह पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिसमें विज्ञान से संबंधित अनेकों मॉडल प्रस्तुत किए साथ ही छात्रों ने अभिभावकों को इन मॉडल की क्रिया- विधि को भी समझाया। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी अभिभावकों का का स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रगति अभिभावको के सहयोग, छात्र-छात्राओं के परिश्रम और विद्यालय के सामूहिक प्रयास से संभव होती है,सभी बच्चों में समान प्रतिभा होती है और बच्चों की प्रतिभा को परखना ही एक शिक्षक का कार्य होता है और हमारा और हमारे शिक्षकों का उद्देश्य होता है कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारना।इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए व अभिभावक उपस्थित रहे।